बाइक अनियंत्रित होने से धारदार तार फिनिसिंग में फंस कर युवती गंभीर रूप से घायल।

बिग ब्रेकिंग

 

बाइक अनियंत्रित होने से धारदार तार फिनिसिंग में फंस कर युवती गंभीर रूप से घायल।

बाँदा। बबेरु क्षेत्र के भभुवा अधाव संपर्क मार्ग में सड़क किनारे तार फिनिसिंग धारदार लगे होने से जानलेवा साबित हो रहे है। बाइक अनियंत्रित होने से तार फिनिसिंग में फंस कर युवती घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

ग्राम अधाव निवासी रामू मिश्रा अपनी बहन सलोनी 17 वर्ष को बाइक में बैठाकर भभुवा से अधाव जा रहा था। मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे कटीले तार धारदार में जा गिरे। बाइक चालक रामू मिश्रा समेत उसकी बहन गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल ने परिजनों को सूचना दिया। परिजन इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उपचार किया लेकिन सलोनी मिश्रा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि धारदार तार लगाना प्रतिबंधित है। कई बेजुबान जानवर धारदार तार में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गए और कई जानवरो की मौतें हो चुकी है। सड़क किनारे धारदार तार जानलेवा साबित हो रही है। भभुवा अधाव संपर्क मार्ग पर 90 अंश का मोड़ है। जिस पर अधिकतर बाइक सवार अनियंत्रित हो जाते है और धारदार तार में फंस कर लहूलुहान हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से धारदार तार फिनिसिंग की शिकायत की गई है। लेकिन प्रशासन अभी तक नही हटवाया है। प्रशासन न जाने कितने हादसों के इंतजार में है। धारदार तार फिनिसिंग न हटवाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कभी भी आक्रोश लावा बनकर आंदोलन के रूप में फूट सकता है।

बाँदा से जिला संवाददाता शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!