उप जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना श्री साई सिटी परिसर में किया पौधारोपण

कृष्णा पंडित की रिपोर्ट

पर्यावरणविद अनिल सिंह ने प्रदूषण तथा पर्यावरण ,जल संरक्षण,स्वच्छता हेतु जागरूक कर दिलाया शपथ

हरहुआ – दासेपुर,अनौरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना श्री साई सिटी परिसर में एसएसबी ग्रुप के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में व सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण के पूर्व पर्यावरणविद अनिल सिंह ने जल संरक्षण प्रदूषण, पर्यावरण,स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए सभी लोगों को शपथ दिलाया और प्लास्टिक का उपयोग न करने का अपील किया।जिसके उपरांत श्री साईं सिटी परिसर में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी पिंडरा राजीव कुमार तथा विशिष्ट अतिथि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह व 137 बटालियन गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल हेमंत गंभीर ने जवानों के साथ संयुक्त रुप से फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया। अंत में एसएसबी ग्रुप के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अनौरा दीपक चौहान, ग्राम प्रधान दासेपुर सोनू प्रसाद,रमेश सिंह, प्रेम नाथ मिश्रा, राज सुंदरम, रूपेश सिंह, शिव प्रकाश सिंह, नायब सूबेदार श्रवण कुमार सैनी, सेवेन्द सिंह सहित 137 बटालियन गंगा टास्क फोर्स के जवान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!