बिग ब्रेकिंग
धीरज मिश्रा गुमशुदा का शीघ्र खुलासा न होने पर विश्व हिंदू महासंघ ने दी आंदोलन की धमकी
बांदा।
धीरज मिश्रा के गुमशुदा होने के पांचवे दिन विश्व हिंदू महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर खुलासा किये जाने की मांग की, साथ ही आंदोलन की धमकी दी है।
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश शिवहरे के अगुवाई में जिलाधिकारी बाँदा को ज्ञापन सौंपा। बताया कि विश्व हिंदू महासंघ नरैनी तहसील का पदाधिकारी धीरज मिश्रा 13 जुलाई से लापता है। उसके पिता ने अतर्रा थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट 14 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया था। आज से पांचवे दिन तक पुलिस ने कोई सुराग नही लगा पाई बल्कि दिलासा दे रही है कि कार्यवाही कर रहे है। फिलहाल अभी तक पुलिस किसी नतीजे में नही पहुची है। जिससे विश्व हिंदू महासंघ परिवार में भारी आक्रोश है।
धीरज मिश्रा पुत्र लवलेश मिश्रा निवासी ग्राम मसूरी तहसील नरैनी जिला बांदा समाज सेवा और गौ सेवा में लगातार सक्रिय रहकर कार्य करता रहा। मोतियारी के प्रधान पर आरोप लगाया था कि मेरे ऊपर किसी प्रकार की घटना हुई तो उसके जिम्मेदार प्रधान होगा। पुलिस प्रशासन अभी तक किसी नतीजे में नही पहुची है। सिर्फ भरोसा दे रही है।
इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर धीरज मिश्रा को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जाए और घटना का खुलासा करके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा पीड़ित परिवार के साथ विश्व हिंदू महासंघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश शुक्ला, नि. मंडल प्रभारी शिव विलास शर्मा, जिला महामंत्री नीलेश सिंह, जिला मंत्री होरीलाल तिवारी, शुशील, कामता सोनी, रोशन मोदनवाल तहसील प्रभारी बीनू अवस्थी सहित मातृशक्ति की प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन आदि जिलाधिकारी से वार्ता कर धीरज मिश्रा प्रकरण का खुलासा किये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने कार्यवाही कराने एवं खुलासा किये जाने का भरोसा दिया है
बाँदा से जिला संवाददाता शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।