#जूटमिल पुलिस के हाथ आए दो चोरी के आरोपी….

छत्तीसगढ रायगढ़ से=महेंद्र अग्रवाल R 9 भारत ● #जूटमिल पुलिस के हाथ आए दो चोरी के आरोपी….

● आरोपी कांशीराम चौंक पर सूने मकान का ताला तोड़कर पार किए सोने- चांदी के जेवरात, मोबाइल और 2 कट्टा चावल…..

रायगढ़ । दिनांक 17.07.2022 को पुलिस चौकी जूटमिल में कांशीराम चौक, गांधीनगर में रहने वाले लक्ष्मी नारायण साहू (28 साल) द्वारा उसके सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी अलमारी में रखा 1 जोड़ी चांदी का पायल, एक सोने का पदक और घर में रखे 2 बोरी कट्टा चावल और एक एमआई कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 16.07.2022 को दोपहर अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपनी बहन के घर बाजीनपाली गया था । दूसरे दिन दिनांक 17.07.2022 को सुबह परिवार के साथ घर वापस आया तो मुख्य दरवाजा का ताला खोलकर अन्दर गया तब देखा कि घर कमरा के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, अन्दर जाकर देखने पर अलमारी में पायल, सोने का पदक और घर से चावल, मोबाइल नहीं था। चौकी जूटमिल में अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर माल मुलजिम की पतासाजी में लिया गया । माल मुल्जिम पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना पर चोरी के संदेह में कांशीराम चौक, गांधी नगर में रहने वाले हरदीप उर्फ मुंडा सोनी और कवि खटर्जी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोहल्ले के लक्ष्मी नारायण साहू के घर 16/07/2022 के दोपहर घर का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किए । आरोपी हरदीप सोनी के मेमोरेंडम पर 1 जोड़ी चांदी का पायल, एक नग सोने का पदक, एक कट्टा चावल 50 किलो एवं आरोपी कवि खटर्जी के मेमोरेंडम पर एक नग एमआई कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल तथा एक कट्टा 50 किलो चावल जप्त कर बाजाता शुमार किया गया है । दोनों आरोपी हरदीप मुंडा सोनी पिता स्वर्गीय गुलजार सोनी उम्र 21 साल कवि खटर्जी पिता सहज कुमार खटर्जी उम्र 20 साल दोनों निवासी कांशीराम चौक गांधी नगर चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!