ब्रेकिंग न्यूज
आज तवाडेम के 11 गेट ,5-5 फिट की ऊंचाई पर खुले है,जिससे 77 हजार 470 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
वर्तमान में तवाडेम का जलस्तर 1159.59 है,इसके बाद अगर डेम में पानी नही आता है तो 1159 लेबर आने पर गेटो को बंद कर दिया जायेगा।
सतपुड़ा बांध सारणी के भी 3 गेटों को सुबह साढ़े नो बजे से 1-1 फिट की ऊंचाई पर खोला गया है।सारणी डेम से 2560 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है,जो तवाडेम में आ रहा है।
तेज बारिश होने और तवाडेम के गेट खुले होने से नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।जिला प्रशासन जलस्तर को बढ़ते देख अलर्ट हो गया है।
कल मौसम विभाग ने 24 घण्टे नर्मदापुरम में तेज बारिश होने के संकेत भी दिये है,जिसको देखते हुये जिला कलेक्टर नीरज सिंह से जिले के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये है। R9. भारत जिला ब्यूरो नर्मदापुरम योगेश राजभर