छत्तीसगढ रायगढ़ से=महेंद्र अग्रवाल R 9 भारत। डायरिया प्रभावित गांवों में कलेक्टर श्रीमती साहू के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग लगा रहा है कैम्प
मरीजों को जांच के साथ उपचार के लिए दी जा रही दवाएं
गांवों में लोगों को जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक
रायगढ़, 20 जुलाई2022/ बारिश के मौसम के चलते जिले के कुछ जगहों से डायरिया के केेसेस बढऩे की बातें सामने आयी थी। जिसे देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इन प्रभावित ग्रामों में हेल्थ कैम्प लगाकर मरीजों की जांच व उपचार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बटाऊपाली-अ मेंं 8 जुलाई से उल्टी दस्त की शिकायत प्राप्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5 केस इलाज हेतु भर्ती होने के उपरांत ग्राम में सेक्टर प्रभारी चिकित्सा उनके काम्बेट टीम द्वारा घर-घर जाकर भ्रमण किया गया तथा क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया। सर्वे के दौरान उल्टी दस्त के मरीजों को दवा के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा दिया जा रहा है। 18 जुलाई 2022 को कुल 9 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती है तथा वर्तमान में 6 मरीज पीएचसी कोसीर में भर्ती है, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि गांव में सर्वे के पश्चात प्रभावित परिवारों में ओआरएस के पैकेट, क्लोरीन टेबलेट, मेट्रोनलजोल टेबलेट वितरित किए गए है। ग्राम में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर लगातार इलाज किया जा रहा है, ग्राम की स्थिति पूर्ण से नियंत्रण में है। साथ ही धुमाभाठा, सुलोनी, बोहारडीह, बेंगची में भी कैम्प लगाया गया है।
जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है, ताकि निरंतर सूचना एवं जानकारी मिल सके। जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में ओआरटी कार्नर स्थापित है तथा मौसमी बीमारियों से नियंत्रण पाने हेतु औषधियों का भंडारण कर लिया गया है। मौसमी बीमारियों से बचने हेतु जन जागरण की दृष्टि से जल जनित रोगों के प्रकोप से बचने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिक्षा के अंतर्गत लोगों को बासी भोजन, सड़े, गले फल उपयोग में न लाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।