लोडेड देशी कट्टा समेत लेवी पर्चा एवं नक्सली से जुड़े अन्य काग़ज़ात बरामद

           गुप्त सूचना के आधार पर मनोहरपुर पुलिस टीम ने

 

 

थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में बुधवार विती देर रात मनोहरपुर, आनंदपुर मुख्य मार्ग आरटीसी चौक उँधन के समीप सर्च के दौरान आनंदपुर से मनोहरपुर की ओर बाईक से आ रहे एक युवक को गिरफ़्तार किया है.सर्च के दौरान पुलिस को एक लोडेड देशी कट्टा समेत लेवी पर्चा एवं नक्सली से जुड़े अन्य काग़ज़ात बरामद किया है.थाने में पूछ ताछ के दौरान अपना नाम हाबिल होरों बताया.जो पूर्व से ही नक़सली गतिविधि में वांछित अपराधी है.पुलिस प्रेष विज्ञपत्ति जारी करते हुए पुलिस द्वारा प्रेष के लिए जारी किया गया है.दिनांक 20.07.22 को करीब 19.30 बजे वरीय पदाधिकारी से गुप्त सूचना मिली कि आनन्दपुर से मनोहरपुर के तरफ एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से हथियार के साथ जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी, मनोहरपुर पु०अ०नि० अमित कुमार, थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान कर आर०टी०सी० चौक, मनोहरपुर पहुँचे तथा वाहन चेकिंग प्रारंभ किये। समय करीब 21.25 बजे आनन्दपुर के तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति काफी तेजी से आ रहा था, जिसे रोकने का प्रयास करने पर वह मोटरसाईकिल रोक कर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों की मदद से पकड़ लिया गया। पुछ-ताछ में उसने अपना नाम हाबिल होरो उम्र करीब 34 वर्ष पिता मनसिद्ध होरो ग्राम तिरला थाना मनोहरपुर जिला प०सिंहभूम, चाईबासा स्थायी पता विटकेलसोय थाना जराईकेला जिला प०सिंहभूम, चाईबासा बताया। उक्त व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गयी, जिसमें उसके पास से एक देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतुस तथा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई० का लेवी पर्ची- 04 अदद बरामद किया गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति के विरूद्ध मनोहरपुर थाना कांड सं0 36/ 22, दिनांक 20.07.22, धारा 25 ( 1-a) / 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया। उक्त प्राथ० अभि0 के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य निम्नलिखित सामानों की बरामदी की गयी। उक्त अभियुक्त दिनांक 10.06.22 को किरीबुरू एवं मेघाहातुवुरू सेल माईन्स के नाम एक – एक करोड़ का लेवी हेतु माओवादी के नाम से पर्चा दिया था, जिसके संदर्भ में किरीवरू थाना कांड सं0 18 / 2022, दिनांक 11.06.2022, धारा 387/34 भा0द0वि० एवं 17 सी०एल०ए० दर्ज किया गया।

जप्त सामनों की विवरणी :

1. देशी कट्टा – 01 अदद

2. जिन्दा कारतुस – 02 अदद ( 315 बोर ) ।

3. मोबाईल 01 अदद ।

4. मोटरसाईकिल – 01 अद्द ( पैशन प्रो बगैर नं० का)

15. वॉकी-टॉकी – 02 अद।

6. पी०एल०एफ०आई० का लेवी पर्ची – 04 अदद ।

7. सेल कम्पनी, किरीबुरू एवं मेघाहातु के प्रबंधक से माओवादियों के नाम से लेवी मांगने की पर्ची- 01

अदद ।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम एवं पता :

1. हाबिल होरो उम्र करीब 34 वर्ष पिता मनसिंद्ध होरो ग्राम तिरला थाना मनोहरपुर जिला प०सिंहभूम, चाईबासा स्थायी पता विटकेलसोय थाना जराईकेला जिला प०सिंहभूम, चाईबासा

छापामारी टीम में शामिल सदस्य :

1. पु०अ०नि० अमित कुमार, थाना प्रभारी, मनोहरपुर थाना

2. पु०अ०नि० फिलमोन लकड़ा, थाना प्रभारी, किरीबुरू थाना । 3. पु०अ०नि० उमाशंकर वर्मा, थाना प्रभारी, छोटानागरा थाना ।

4. स०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, मनोहरपुर थाना । 5. हव0 इरमिया मिंज, मनोहरपुर थाना।

6. आठ / 1097 बलराम सिंह, मनोहरपुर थाना। 7. आO / 939 शमशाद आलम, मनोहरपुर थाना ।
फ़ोटो में नक्सली समर्थक पुलिस अधिकारी एवं जारी करते न्यूज़
8. आO / 985 जयंत सोरेंग, मनोहरपुर थाना ।
9. आ० / 836 बंधन उराँव, मनोहरपुर थाना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!