-लखीमपुर खीरी
-घाघरा नदी में फंसा टाइगर।
लगातार पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से जहां यूपी में सभी नदियां उफान पर हैं।
वहीं लखीमपुर खीरी में शारदा घाघरा मोहाना नदी में पानी के बढ़ रहे जलस्तर का असर इंसानों के साथ साथ वन्य जीवों पर भी देखने को मिला है।
जहां दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्तनिया घाट से आया एक टाइगर घाघरा नदी की तेज धार में फंस गया ,पानी के तेज बहाव में फंसे टाइगर की सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली तो वन विभाग के अफसर फौरन मौके पर पहुंच गए और टाइगर को बचाने के लिये गिरजापुरी बैराज का फाटक नम्बर 1 बन्द करवा दिया फाटक बंद होने के बाद पानी का बहाव कम होने पर टाइगर अपने आप नदी के किनारे पर पहुंच जंगल में चला गया।
आपको बता दें करीब दो घन्टे तक ये रेस्क्यू ऑपरेशन चला 2 घन्टे तक ड्रोन कैमरे से टाइगर की निगरानी होती रही ,बीच मझधार में फंसे टाईगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि टाइगर के नदी से सकुशल बाहर निकल जाने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
संवाददाता -आरिफ अली