जायस:फतेहपुर मवैया में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है अंजना पत्नी राम बहादुर निवासिनी पूरे दल गंजन फतेहपुर मवाईया थाना जायस को उनकी ही सास और जेठानी ने इतना मारा की उसका गर्भपात हो गया इलाज के लिए महिला को फुरसतगंज थाने ले जाया गया उसके बाद भी उसे आराम नहीं मिला महिला के पति ने थाना जायस में विपक्षियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की महिला की हालत गंभीर देख उसका पति राम बहादुर सुबह अपनी पत्नी को गंभीर हालत में मंडी समिति जायस पर चल रहे किसानों के धरने पर लेकर आया जहां किसानों ने एंबुलेंस मंगाकर उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गौरीगंज भेजा गया।