कोडरमा ( जयनगर):-आज दिनांक 22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को सुरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जयनगर सांस्कृतिक भवन में उपायुक्त कोडरमा से भेंट वार्ता की और कोडरमा कोवार राज्य उच्च पथ के नवीकरण हेतु ज्ञापन सौंपा । उपायुक्त महोदय ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वसत किया कि सड़क का नवीकरण अविलंब कराया जाएगा।
तिलैया पिपराडीह जयनगर बगडो निर्माणाधीन मार्ग में ठेकेदार द्वारा सड़क के बीच बिजली के खंभों को हटाए बगैर ही निर्माण कार्य संपन्न कराया जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं काफी हो रही है। इस संबंध में भी उपायुक्त महोदय को प्रतिनिधिमंडल ने आवेदन दिया जिस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त महोदय ने दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोदी जिला परिषद सदस्य श्री देवनारायण यादव
राजकुमार पासवान अशोक स्वर्णकार सकलदेव सिंह उमेश यादव व विजय शंकर स्वर्णकार थे।