विश्व इंदिरा मालवा 82 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, अल्तमश खान 76. 4 प्रतिशत प्राप्तांक से द्वितीय एवं संतोषी गोप 76. 2 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रही

सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा संचालित कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय बोर्ड परीक्षा परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय की अच्छी पहचान बनाई है। हर साल की तरह इस साल भी मेधावी बच्चों ने डीएवी गुवा की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिले मे रौशन किया है।विद्यालय के परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय से कुल 21 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिनका परीक्षा परिणाम प्रशंसनीय रहा।

मेधावी बच्चों की श्रेणी में विश्व इंदिरा मालवा 82 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, अल्तमश खान 76. 4 प्रतिशत प्राप्तांक से द्वितीय एवं संतोषी गोप 76. 2 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रही।सीबीएसई संचालित बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के प्रति संतोष जाहिर करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि बच्चों का परीक्षा परिणाम शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं अभिभावको के सराहनीय प्रयास से संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि डीएवी गुवा क्षेत्रीय सहायक रीजनल ऑफिसर ओपी मिश्रा एवं सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने आगे कहा कि कक्षा 12 वी विज्ञान संकाय मे अध्यापन हेतु शिक्षकों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है।विज्ञान के मेधावी शिक्षकों में अनन्त कुमार उपाध्याय, सत्येन्द्र राय, विकास मिश्रा,पंकज कुमार, अनिरुद्ध दत्ता, अंजन कुमार, पुष्पांजलि नायक, शशि भूषण तिवारी, श्रवण कुमार पांडेय, जय मंगल साव द्वारा बेहतर अध्यापन कर उत्कृष्ट शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा आने वाले भविष्य में और भी बेहतर परीक्षा परिणाम विद्यालय का होगा। विद्यालय प्रबंधन अनुशासनिक स्तर से बच्चों को निखारने एवं उज्जवल भविष्य हेतु रात दिन समर्पित एवं संस्था के लिए संकल्पित हो कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!