बयाना। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आज समिति के सभागार में प्रधान मुकेश कोली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण इलाकों में व्याप्त जनसमस्याओं को मुखरता से उठाया। बैठक में कार्यवाहक एसडीएम अमित शर्मा और बीडीओ जतनसिंह ने सदस्यों से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में सरपंचों ने साधारण सभा में लिए जाने वाले प्रस्तावों को धरातल पर लागू नहीं करने पर नाराजगी भी जताई। बैठक में बिडयारी सरपंच ने ग्राम पंचायत की भीमनगर बस्ती में बरसाती पानी भरने का मुददा उठाते हुए भीमनगर से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस तक जर्जर पडे नाले का दुबारा से निर्माण कराए जाने की मांग रखी। कनावर सरपंच ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग कैम्प में गांव नगला किशनबल्लभ और नगला रुपराम में श्मशान निर्माण के लिए प्रस्ताव लिए गए थे। लेकिन अभी तक श्मशान के लिए भूमि आंवटित नहीं की गई है। इसके अलावा उपस्वास्थ्य केन्द्र की बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की। बैठक में सरपंचों ने गांवों में बिजली की अघोषित कटौती, व्याप्त पेयजल संकट, जर्जर सडकों के मुददे जोरदारी से उठाते हुए उनके समाधान की मांग की।