कोटा से विशेष रिपोर्ट भवानी शंकर राठौड़
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन अलर्ट मोड पर
पुलिस व प्रशासन ने अवैध रेत स्टॉक के विरुद्ध से बड़ी कार्रवाई करते हुए 1600 मेट्रिक टन बजरी को किया सीज
आला अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में हुई बड़ी कार्यवाही
गेता, बंबोलिया , राजपुरा में अवैध बजरी के ढेरों को किया जप्त
कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कविंद्र सागर ने बताया कि कोटा ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह, इटावा उपखंड अधिकारी मोहन लाल प्रतिहार , तहसीलदार पीपल्दा अर्जुन लाल ,डीवाईएसपी राजेश मलिक , सीआई रामविलास मीणा , राजस्व विभाग माइनिंग विभाग फॉरेस्ट विभाग की संयुक्त टीमों ने इटावा थाना क्षेत्र के गेता, बंबोलिया ,राजपुरा में चंबल नदी से निकाली गई अवैध रूप से काली बजरी के 1600 मेट्रिक टन को जप्त करने की कार्रवाई की गई है साथ ही ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जिन जिन जगह ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है उन पर प्रभावी रूप से कार्रवाई हेतु थानाधिकारीयो को निर्देश दिए हैं साथ ही क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्यवाही में खनन विभाग टीम प्रियंका सोनी सर्वेयर खान भूमिगत अधिकारी कोटा राजेंद्र भट्ट सहायक खनिज अभियंता प्रशासनिक अधिकारी टीम में मोहनलाल प्रतिहार एसडीएम अर्जुन लाल मीणा तहसीलदार पीपल्दा तथा परिवहन अधिकारी टीम डीटीओ विजय कुमार मीणा सतवीर बिश्नोई राजेंद्र जाखड़ परिवहन निरीक्षक तथा फॉरेस्ट विभाग से संयुक्त टीम इटावा रेंजर बृजमोहन सुमन कार्यवाही में मौजूद रहे