जनपद लखीमपुर खीरी
R9 भारत
ब्लॉक रिपोर्टर
रामू सिंह
कोटखेरवा गांव के कांवडिये सोमवार को करेंगे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक।
गोला खीरी। छोटी काशी गोला क्षेत्र के अंतर्गत कोटखेरवा गांव के निवासी प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी फर्रुखाबाद से जल लेकर गोला छोटीकाशी कांवर लेकर आते हैं। और सोमवार को जलाभिषेक कर पुण्य कमाते हैं।
गोला छोटीकाशी क्षेत्र के गांव कोटखेरवा निवासी ध्यानेन्द्र मोहन. तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कांवडिये फर्रुखाबाद स्थित गंगा नदी से जल लेकर पैदल की यात्रा पूर्ण कर सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। जिसके चलते शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे गंगा-स्नान पूजा पाठ कर गंगा जी से जल लेकर कांवडिये गोला छोटीकाशी के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं ध्यानेन्द्र मोहन तिवारी ने बताया कि रविवार की देर रात को छोटी मे काशी में कांवडिये पहुंचेंगे और गोला तीर्थ स्थल में स्नान ध्यान पूजा पाठ कर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। जिसके चलते रिंकू भार्गव. सरोज भार्गव. रामू सिंह. कल्लू सिंह. इन्दू. रवि शेखर.पंकज अवस्थी सहित लगभग आधा दर्जन कांवडिये गंगाजल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगे।