भारत विकास परिषद ने पौधारोपण कर नियमित
देखभाल का संकल्प लिया।
भारत विकास परिषद शाखा बयाना द्वारा श्रावण मास की बर्षा ऋतु में श्याम सरोवर कॉलोनी में इक्कीस छायादार एवं लंबी उम्र के पौधा रोपण कर नियमित खाद्य पानी देने का संकल्प लिया। परिषद अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि शतायु से अधिक उम्र के पौधे जैसे बटवृक्ष, अशोक, पीपल, नीम, गुलमोहर, शीशम सहित पौधों का पौधारोपण किया। एवं शहर की प्रत्येक कॉलोनी में परिषद द्वारा इसी प्रकार सघन वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया। वृक्ष है तो प्राणवायु है। इस अवसर पर सचिव रमन धाकड़, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देशमा, महिला प्रमुख रजनी गुप्ता, उपाध्यक्ष राधा अग्रवाल, सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन, संस्कार प्रमुख रेनू मिश्रा, सेवा प्रमुख पूजा शर्मा, भावना गुप्ता, सुमन बंसल, पूनम झालानी, अनीता गोयल, मिथिलेश गुप्ता, स्वाति मित्तल, जितेंद्र रावत, चंद्रप्रकाश गुप्ता, अशोक गोयल, मदन लाल शर्मा, करण पाल सैनी आदि मौजूद रहे।