सुवर्णपुर जिला बिनिका ब्लाक अंतर्गत बाबूपालि पंचायत पलसापालि त्रिबेणी चौक बाबूपालि, बागडिआ, पलसापालि यूवा गोष्ठी तथा अमृत कुटुंब के मिलेजुले कोशिशों से एक स्वेच्छा कृत रक्तदान शिविर अनुष्ठित हो गया है | इसमें 85 यूनिट खून संग्रह किया गया |
मुख्य अतिथि के तौर पर सुवर्णपुर जिला रक्तदाता संघ के सभापति तथा समाजसेवी मनोजकुमार पंडा योगदान करके रक्तदाताओं को उत्साहित किए थे | बुर्ला रक्त भंडार अधिकारी डा. चित्तरंजन पंडा के नेतृत्व में देबाशीष मिश्र, लालू बिस्वाल, जनक देहरी, प्रमुख आकर रक्त संग्रह किए थे | शिविर की परिणालना में सौमित्रि प्रधान, सत्यनारायण पंडा, बंशीधर बेहेरा, सुरुबाबू प्रधान, जयंत सेठ, संवाददाता बिप्लब रंजन दाश,संवाददाता सदानंद प्रधान प्रमुख सहयोग किए थे |