शहर के मुख्य पथ स्थित सुपर खेतान मार्केट में आग लगने से मची अफरातफरी।

रक्सौल।शहर के मुख्य पथ स्थित खेतान सुपर मार्केट के सबसे ऊपरी यानी पांचवें मंजिल पर बने गोदाम में विद्युत शार्ट सर्किट से हुई आगलगी कि घटना से आसपास सहित पुरे शहर वासियों में अफरातफरी मच गयी। इसकी सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष शशीभुषण ठाकुर ने अग्नीशमन विभाग रक्सौल को फोन कर सूचित किया।जिसके बाद अग्निशमन विभाग रक्सौल के प्रभारी सह डीएसपी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में अग्निशमन कार्यालय के कान्स्टेबल हाकिम राउत,चालक मृत्युंजय कुमार,अनुप कुमार,रोहित कुमार,फायर मैन उदय कुमार,बीरबल कुमार,महातम प्रसाद घटना स्थल पर वाहन के साथ पहूंच कर आग पर काबू पाया।इस बाबत अग्निशमन कार्यालय रक्सौल के प्रभारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आग इतना भयानक था कि थोड़ा देर हो जाता पहूंच ने में तो उनके पुरे घर में आग लग जाता।उस घर में एक भी खिड़की नहीं होने से उसमें घुसना और आग बुझाना मुश्किल था।हमारे कान्स्टेबल हाकिम राउत ने तुरंत दिवाल तोड़ कर बाहर से पाइप से पानी डाल कर उसमें घुस कर आग को बुझाने में सबसे अहम भूमिका निभाया। सबसे उपर एक कमरा था जिसमें वाशिंग मशिन, बैट्री,टायर आधी रखा हुआ था जो जल गया।हमलोग इस समान को जल्दी जल्दी बाहर निकलवाए। अग्निशमन विभाग के तीन वाहन वहां गया था आग बुझाने।उधर इस घटना के सूचना पर खेतान सुपर मार्केट के निचे सड़क पर हजारों की संख्या लोग जमा हो गए थे।इस बाबत सुपर खेतान मार्केट के संचालक प्रभाकर कुमार खेतान ने बताया कि उसमें लगभग 500 बैट्री रखा हुआ था उसके अतिरिक्त डीजल सहित अन्य समान रखा हुआ था।लगभग 5 लाख रुपए मूल्य की सम्पत्ति जल कर खाक हो गयी।R9भारत रक्सौल से अनुमंडल ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट।