लोकेशन भीमपुर
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा /शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत हर घर तिरंगा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गयाl कार्यशाला के आयोजन में प्रभारी प्राचार्य आशीष सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया l महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर बबीता राय द्वारा भारतीय तिरंगे झंडे का इतिहास बताया गया l कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर भावना पारखे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय किन किन नियमों का पालन करना चाहिए को समझाया गया l कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर शंकर सातनकर द्वारा भारतीय तिरंगे झंडे का इतिहास ,ध्वज संहिता एवं इस कार्यक्रम को विस्तार से समझाएं गया l साथ ही 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गईl इस कार्यक्रम में संस्था से बीए /बीएससी के छात्र/ छात्राएं ‘डॉ आशा कनेल, लेखराम दर्सीमा , डॉ शोभाराम सोलंकी ,निलेश धुर्वे सहायक प्राध्यापक जीएल प्रजापति सहायक प्राध्यापक दसरू यदुवंशी , गोविंद गुजरे, मेघराज मूंगरे आदि उपस्थित रहेl अंत में सहायक प्राध्यापक जीएल प्रजापति द्वारा आभार व्यक्त किया गयाl*