स्थान:सीतापुर
सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम
आयोजक: जिला प्रशासन सीतापुर
दिनांक 05.08.2022 को राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के सभागार में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम जिला प्रशासन सीतापुर द्वारा आयोजित कराया गया,
इसका मूल उद्द्येश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश प्रदान करना था, पाश्चात्य सभ्यता के प्रभुत्व के चलते अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की आभा धूमिल न होने पाए इस पर ये कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हुआ।।
कार्यक्रम में नाटक , कठपुतली व रंगमंच के कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया।
सभी उम्र के लोगो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया व प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
प्रांशु कुमार मिश्रा
जिला संवाददाता
R9. Bharat