प्री., प्रो.मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से=ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R 9 भारत

 

प्री., प्रो.मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 5 अगस्त 2022/ भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 2022-23 की प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थी कक्षा पहली को छोड़कर प्री.-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक के वार्षिक आय 01 लाख रूपये, पो.-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक के वार्षिक आय 2 लाख एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक के वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये वाले अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वेबसाईट www.scholarships.gov.in में प्री-मैट्रिक, पो.मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते है।
इन योजनाओं हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। जिसके तहत मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना के लिए योजना समाप्ति तिथि 30 सितम्बर 2022 एवं संस्था द्वारा वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2022 की तिथि निर्धारित है। इसी तरह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए योजना समाप्ति तिथि 31 अक्टूबर 2022 एवं संस्था द्वारा वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 एवं व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप सीएस के लिये योजना समाप्ति तिथि 31 अक्टूबर 2022 तथा संस्था द्वारा वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित है।
ऑनलाईन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश
आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाईट www.scholarships.gov.in (इस साईट का लिंक www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है) या मोबाइल ऐप-National Scholarship(NPS)पर छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न एफएक्यू राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध है। आवेदक को परामर्श दिया जाता है कि केवल वहीं बैंक खाता विवरण दे जो सक्रिय मोड़ में है या बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो। सभी विश्वविद्यालयों, संस्थाओं, महाविद्यालयों, विद्यालयों जहां कोई अल्पसंख्यक छात्र पढ़ रहा है को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करवाना चाहिए, यदि उन्होंने ऐसा पहले नहीं किया है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!