हमे जाति – धर्म के खेमों मे मत बाँटो ए लोगों एक दूसरे से दूर होकर रहेंगे तो मर जायेंगे!…

रौशनी बन सितारों मे बिखर जाएंगे,
प्यार की राह पे चलेंगे तो सँवर जाएंगे!
हमे जाति – धर्म के खेमों मे मत बाँटो ए लोगों एक दूसरे से दूर होकर रहेंगे तो मर जायेंगे!

किसी शायर की ये पंक्तियाँ Deoria जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत BAHORWA पर स्टीक बैठती है!
यहा हर साल ताजिया बनाकर कौमी एकता, साम्प्रदायिक व गंगा – जामुनी तहज़ीब की मिशाल पेश कर रहे हैं, यहा हिन्दू , मुस्लिम मिलकर य़ह त्योहार मनाते हैं, वाकई मे य़ह गांव जाति और मज़हब के नाम पर नफ़रत फैलाने वालों के लिए एक बेहतरीन सबक हैं!
इस मौके पर उपस्थिति उपनिरीक्षक राम अवध, कांस्टेबल मनोजकुमार, अश्विनी कपूर, सूर्य प्रकाश गौतम , ब्रिज भान यादव, शंभू यादव एवं उपस्थिति सम्मानित जनता,
R9. भारत से रिपोर्टर रूस्तम अली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!