ग्राम पंचायत जंघासी के मुखिया प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी श्री मुकेश सिंह जी ने पवित्र श्रवण माह के अंतिम सोमवार चतुर्थ दिन पर ग्राम ईमली में प्राचीन काल के शिव शक्ति शिव पहाड़ में किए रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय मंत्र 108 जाप किये।
देवाधिदेव महादेव जी से अपने पंचायत के समस्त वासियों को स्वास्थ्य, आरोग्यता, सुख, समृद्धि, संपन्नता के कामना किए।
जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालु मनीष सिंह,अरविन्द प्रजापति, सुग्रीम यादव,मोहन पासवान,नवल सिंह,छोटू प्रजापति, रघु ठाकुर,राजकिशोर प्रजापति(सिपाही),प्रदीप सोनी एवं काफी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।
R9. भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट