पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत के महुलिया पंचायत के ग्राम जयपुर महुलिया में लोगों ने सावन के अंतिम सोमवार के दिन जिंजोए नदी से कलश यात्रा उठाते हुए जयपुर शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंचे एवं भगवान शिव के ऊपर जल अभिषेक किए साथ ही वैदिक रूप भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना भी की गई इस पूजा अर्चना में गांव के हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे सभी लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए इस सावन की अंतिम सोमवारी को संपन्न की किए मौके पर उपस्थित रहे मिथिलेश चंद्रवंशी शंभू राम विकास साव निरंजन साव रंजीत साव प्रमोद प्रसाद वीरेंद्र राम सहित हजारों की संख्या में गांव के भक्तजन मौजूद रहे !