प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की जश्न रैली का आयोजन घुमारवीं में किया गया

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की जश्न रैली का आयोजन विलासपुर जिले के घुमारवीं में किया गया। जिसमें आदरणीय श्री वीर सिंह भारद्वाज जी ने मुख्य अतिथि की भुमिका अदा करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने NTT की भर्तियों को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो निर्णय आज़ तक की कोई भी सरकार नहीं ले पाई ।इस के अलावा उन्होंने प्रदेश NTT अध्यापिका संघ सहित तमाम बेरोजगार नर्सरी अध्यापिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि बहुत जल्द NTT की भर्तियां होंगी। इस मौके पर प्रदेश NTT की संघ की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती वंदना गौतम ने भी उपस्थित तमाम महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर व श्री वीर सिंह भारद्वाज जी का अपनी व प्रदेश की बेरोजगार नर्सरी अध्यापिकाओं की तरफ से आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से यह कार्य सम्भव हो पा रहा है तथा इस रैली में पधारने के लिए तमाम महिलाओं का धन्यवाद भी किया। इस जश्न रैली में प्रदेश कार्यकारिणी की महामंत्री श्रीमती दीपिका ठाकुर ने प्रदेश मुख्यमंत्री जी का 15अगस्त को एनटीटी की भर्तियों को लेकर की गई घोषणा के लिए आभार जताया। इस मीटिंग में सह सचिव श्रीमती रेणुका शर्मा, आदरणीय सहयोगी राना जी , घनश्याम शर्मा,रवि धीमान सहित सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।इस से पूर्व आदरणीय श्री वीर सिंह भारद्वाज महामंत्री भारतीय जनता मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश ने आज सुबह ही माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से सर्किट हाउस मंडी में ड्राफ्ट को लेकर मुलाकात भी की तथा आगामी कैबिनेट की बैठक में लगवाने का आग्रह भी किया । अतः यह आदरणीय श्री वीर सिंह भारद्वाज जी की मेहनत व आप सबके सहयोग का परिणाम ही है कि आज हमारा कार्य सिद्ध होने वाला है।
धन्यवाद।

दीपिका ठाकुर
महामंत्री
NTT अध्यापिका संघ हिमाचल प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!