वरिष्ठ समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य ठा० कोक सिंह सिकरवार ने ली अंतिम सांस, परिवार में छाया मातम
खेरागढ़ । खेरागढ़ देहात क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 30 से प्रत्याशी रहे ठा० कोक सिंह सिकरवार चीत वालो ने 82 वर्ष की उम्र में शुक्रवार की देर रात 10 बजे अंतिम सांस ली । जिसके बाद से खेरागढ़ देहात क्षेत्र मैं अचानक से शोक की लहर दौड़ पड़ी ,ठा० कोक सिंह सिकरवार सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए थे निधन के बाद से क्षेत्र की जनता में शोक उदासीनता छाई हुई है निधन के बाद से उनके गांव चीत के आवास पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है ।