फतेहपुर सीकरी
फतेहपुर सीकरी स्मारक में आवारा जानवरों का राज
आवारा पशु झुंड बनाकर घूम रहे बेखौफ
हिंसक होने पर जान बचाकर भागते हैं पर्यटक
मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद सड़कों पर घूमते आवारा पशु अब स्मारकों तक पहुंच चुके हैं
स्मारक के गार्डन व सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को रोकने में ए एस आई फेल हो गया है
बादशाही दरवाजे के गार्डन में बैठे दिखे आवारा जानवर
पूर्व में भी जोधा बाई स्मारक के अंदर सूअर व कुत्तों के घूमने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं
फतेहपुर सीकरी बादशाही दरवाजा रॉयल गेट के गार्डन का मामला