विद्यार्थियों में स्वावलम्बन, आत्म अनुशासन, सहयोग व दयालुता के भावों को समाहित करने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं में स्काउट एन्ड गाइड की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
इस आयोजन के तहत जिला की 58 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 479 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिला प्रशिक्षण प्रभारी शैलेंद्र ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षार्थियों को दो भागों में बांटा गया है जिनमें स्काउट बॉयज 257 व गाईड गर्ल्स 272 को प्रशिक्षित किया जा रहा है। श्री ठाकुर ने बताया कि शिविर में आदर्श नागरिक, आपदा से निपटने जैसे आगजनी, बाढ़, भूस्खलन, घायलों के लिये चंद मिनटों में स्ट्रेचर तैयार करने व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहना, देश भगति से ओतप्रोत देश सेवा के लिए तैयार रहने के गुर सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया दो सितंबर को इस कार्यशाला का समापन किया जाएगा इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कपिल घंडीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर डी ओ सी हिमेश वर्मा डीटीसी पोमिला ढटवालिया डी ओ सी मीना पुंडीर सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।