बयाना। बयाना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे बयाना को भुसावर निवासी रोहित कुमार ने एक प्रिंटर भेट किया
जिसकी कीमत 17000 रुपए है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के किसी बच्चे या अध्यापक को विद्यालय बाहर जाना नहीं पड़ेगा, यह मशीन फोटो स्टेट मशीन का भी काम करेगी । रोहित ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज को गरीब बच्चों एवं सरकारी विद्यालयों के विकास लिए आगे आना चाहिए जिससे समाज के हर वर्ग को अच्छी शिक्षा का अवसर मिले खास तौर पर बालिकाओ को। विद्यालय के अध्यापक वीरसिंह ने बताया कि इस प्रकार के तकनीकी सहायता से शिक्षा में प्रगति के साथ साथ समय की बचत शुद्धता, एव गुणवत्ता आती है । विद्यालय परिवार ने भामाशाह को धन्यवाद दिया। विद्यार्थी भी काफी उत्साहित हुए। इस अवसर पर आशा रानी , गंगा राम, ललिता शर्मा, मन्जूगुप्ता , वीरसिह मौजूद रहे।