आज दिनांक 30.08.2022 को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर रीटा तेजपाल द्वारा जिला कारागृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया….

कार्यालय- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर
प्रेस-नोट
30.08.2022

आज दिनांक 30.08.2022 को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर रीटा तेजपाल द्वारा जिला कारागृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली सुविधाओं जैसे भोजन, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल चिकित्सीय सुविधाएं, रसोईघर, साफ-सफाई इत्यादि सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्हांेने कारागृह के बंदियों से रूबरू होकर, उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को बताया कि यदि किसी विचाराधीन बंदी का उसके प्रकरण में पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नहीं है तो ऐसे बंदी जेल अधीक्षक अथवा संबंधित न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने पर न्यायालय को अवगत करावें तथा उनके माध्यम से नियमानुसार अधिवक्ता नियुक्ति हेतु अपना विधिक सहायता का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर को भिजवायें जिससे ऐसे बंदीगण की ओर से पैरवी हेतु प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जा सके।
इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता बंदी जिन्हांेने सजा के खिलाफ अपील नहीं की है और वह अपील करना चाहता है तो ऐसे बंदी को भी विधि अनुसार अपील करने का पूर्ण अधिकार है और ऐसे बंदी को भी अपील हेतु विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुनीता मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सावित्री आनंद निर्भीक, जिला न्यायालय के पीए मनोज वर्मा, प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र सिंह, जिला कारागृह के हेड कानि0 मनोज परमार सहित कारागृह का स्टॉफ एवं बंदीजन मौजूद रहे ।
Upendra dixit Rajakhera dholpur ..R9 bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!