R9.भारत नेशनल टीवी
अमित कुमार पांडेय
ब्यूरो चीफ सिंगरौली
वार्ड के समस्याओं को लेकर वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद ने NTPC के उप महाप्रबंधक से मुलाकात की
नवजीवन विहार वार्ड क्रमांक 32 नेहरू वार्ड के पार्षद ने एन टी पी सी के मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपने वार्ड के समस्याओं से अवगत कराया एवं बताया गया कि विस्थापित परिसर में क्या क्या समस्या है और वार्ड के उन समस्याओं को N T P C के उप महाप्रबंधक के सामने रखा गया और ज्ञापन सौंपा गया और फिर उप महाप्रबंधक के द्वारा आस्वासन दिया गया कि NTPC के द्वारा समय से कार्य करवा के सभी समस्याओं से निजात दिलवाया जाएगा।