परसपुर गोंडा। पुलिस अधीक्षक के आदेश व गोंडा शहर निवासी एक शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने परसपुर क्षेत्र में संचालित एक विद्यालय के प्रबंधक के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
शिक्षिका का आरोप है कि विगत कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात उक्त विद्यालय के प्रबंधक से हुई, तो उनके द्वारा कहा गया है कि हमारा विद्यालय सरकारी होने वाला है,आप चाहें तो सरकारी शिक्षक बन सकती हैं।
वह उसके झांसे में आकर वर्ष 2007 से विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने लगी। कुछ दिन बाद प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय पर मुकदमा चल रहा है। विद्यालय की बाउंड्रीवाल सहित अन्य मानक पूरा होने जल्द ही सरकारी हो जाएगा। जिसमे सभी के योगदान की जरूरत है। उसने अपने ससुराल, मायके व नात रिस्तेदारों से लेकर 26 लाख रुपये विद्यालय के प्रबंधक को दिया। जिससे विद्यालय बनकर तैयार हो गया।
बीते 14अगस्त को उसे 15 अगस्त की तैयारी कराने के लिये बुलाया गया। आरोप है कि विद्यालय पहुंचने पर उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया गया जिससे वह अचेत हो गई। जिसका फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। होस में आने पर उसने विरोध किया तो उसे गाली व जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने डीआईजी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया जिसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विद्यालय के प्रबंध के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश व पीड़िता की तहरीर पर विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर पांडेय के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अभिषेक श्रीवास्तव R9.भारत