चंदौली/दिनांक 25 नवंबर 2021, जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति (डी एल आई सी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक सरकारी योजनाओं में कोई कोताही न बरतें।लक्ष्य के सापेक्ष मुद्रा लोन का वितरण अधिक से अधिक किया जाए। बैंक लाभार्थियों के ऋण संबंधित आवेदन पत्रों को अनावश्यक लंबित न रखें उनका समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित हो। सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण संबंधित बैंक अविलंब करें। लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के ऋण प्रदान करने/ लाभान्वित कराने हेतु अधिक से अधिक कैंपों का आयोजन किया जाए।उन्होंने खराब प्रदर्शन वाले बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष धन राशि का वितरण अभिलंब कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग आदि योजनाओं में प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की प्रगति असंतोषजनक पाई गई ।समस्त बैंक इस पर विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें ।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के लंबित समस्त आवेदन पत्रों को संबंधित बैंक 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित अवश्य कर दें। इसमें शिथिलता कतई न बरती जाए।
बैठक के दौरान आरबीआई के गाइडलाइन के आधार पर जनपद चंदौली के लिए वर्ष 2022-23 के लिए समस्त बैंक को कृषि एवं गैर कृषि ऋण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पी एल पी) से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान एलडीएम, जिला कृषि अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि ग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!