-मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर, लोगों ने जताया मंत्री गर्ग का आभार….

शिक्षक दिवस पर घुमारवीं को सौगात, चार स्कूल अपग्रेड

-मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर, लोगों ने जताया मंत्री गर्ग का आभार

 

 

 

घुमारवीं. बिलासपुर

शिक्षक दिवस पर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में सैगात मिली है। विधानसभा क्षेत्र के चार स्कूलों को अपग्रेड करने पर मंत्री मंडल की बैठक में मुहर लगी है। जिनमें तीन राजकीय उच्च पाठशाला से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हुए हैं। जबकि एक माध्यमिक स्कूल से उच्च विद्यालय किया गया है। राजकीय उच्च पाठशाला भगेड़, पंतेहड़ा व कल्लर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत कर दिया गया है। वहीं हरितल्यांगर स्कूल को उच्च पाठशाला का दर्जा मिला है।

इन स्कूलों को स्तरोन्नत करने का फैसला मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया। बच्चों को घर-द्वार शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर, भगेड़, पंतेहड़ा को जमा दो करने की मंजूरी मिली है। कल्लर इलाके के बच्चों को अब जमा एक व जमा दो की पढ़ाई करने के लिए 5 किलोमीटर दूर बरठीं या फिर कपाहड़ा नहीं जाना पड़ेगा। कल्लर स्कूल में जमा दो की पढ़ाई शुरू होने से हिम्मर, लुरहानी, चंजयारा, धीनवां, कोटलू-बिंदडया, कोटलू-ब्राहम्णां, डून, कल्लर व कोटला सहित अन्य गांवों के सैंकड़ों बच्चों को जमा एक व जमा दो की पढ़ाई करने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं पंतेहड़ा क्षेत्र के बच्चों को नाल्टी व भगेड़ के बच्चों को कंदरौर या फिर घुमारवीं आना पड़ता था।

इन गांवों के स्कूली बच्चों को घर-द्वार पर ही जमा एक, जमा दो कक्षा व दसवीं की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इससे जहां स्कूली बच्चों का समय भी बचेगा, वहीं उनके अभिभावकों के धन की बचत भी होगी। स्कूलों को अपग्रेड करने के कैबिनेट के फैसले से इलाके के लोग खुश हैं। लोगों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार जताया है। लोगांे का कहना है कि इलाके के बच्चों को जमा एक व जमा दो कक्षा की पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता था। लेकिन, अब मंत्री राजेंद्र गर्ग के प्रयासों से इन इलाके के बच्चों को घर द्वारा शिक्षा की सुविधा मिलेगी। लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार प्रकट किया हैै।

बॉक्सः-
सोमवार को मंत्रीमंडल की बैठक में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के चार स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। इसमें उच्च पाठशाला भगेड़, कल्लर व पंतेहड़ा को राजकीय माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिया गया। इसके अलावा हरितल्यांगर स्कूल को भी उच्च पाठशाला का दर्जा मिला है। लोगों की मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा था। लोगों की मांग को प्रमुखता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इन पाठशालाओं को अपग्रेड किया है।——–राजेंद्र गर्ग, मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!