शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस सह विद्यार्थी सम्मान समारोह

आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस सह विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन समाज सेवी कृष्णा चौधरी, संयोजकर्ता शीतल चौधरी तथा CO- EDUCATION COACHING CENTER के Director सोमनाथ चौधरी ने करवाया। CO- EDUCATION COACHING CENTER CHHAPARDAGAमें समाज सेवी कृष्णा चौधरी ने पिछले साल के भांति इस वर्ष छपरदागा पंचायत के सभी शिक्षकों एवं मैट्रिक एवं इंटर पास अभियार्थियों को प्रोत्साहन देकर सम्मानित किए। और बोले कि हमारा पंचायत के बच्चे अब बहुत ही अच्छा मार्क्स लाकर आज अपने घर परिवार और समाज को एक अच्छे दिसा में लेकर जा रहे हैं ये सब हमारे पंचायत के भविष्य है और ये धन्यवाद के पात्र हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित दुदुन चौधरी, चन्द्रेश्वर चौधरी,यदु चौधरी, बिन्दु शार्मा, पंकज शार्मा,मोखतार अंसारी,समसेर आलम तथा सौकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!