प्लेश =लखीमपुर खीरी
–
स्लग =गमगीन माहौल में दिवंगत विधायक की अंतिम विदाई
एंकर =दिवंगत भाजपा विधायक अरविंद गिरी की अंत्येष्टि में हजारों की तादात में लोग हुए शामिल।
अंत्येष्टि में शामिल होने गोला पहुंचें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कारागार मंत्री सुरेश राही,पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जफर नकवी।
पांच बार विधायक रह चुके थे अरविंद गिरी
हार्ड अटैक होने से हुई थी मौत
पंचतत्व में विलीन हुए विधायक अरविंद गिरी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात।
संवाददाता =आरिफ अली