कुशुम्भा गांव में बज्रपात से दो पशु की मौत
धर्मेन्द्र गुप्ता, कुन्दा
कुंदा:- कुंदा थाना क्षेत्र के कुसुम्भा गांव में बुधवार को वज्रपात से दो पशु की मौत घटनास्थल पर हो गया.मृतक पशु विनोद यादव और शंभू यादव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के बाद अचानक बारिश के साथ बज्रपात हुई और पशु उसके चपेट में आ गया जिससे उन दोनों पशु की मौत हो गया.घटना की खबर सुन मवेसी मालिक रोने लगा. इस घटना से करीब 35 हजार का नुकसान हुआ है. वही इस संबंध में कुंदा मुखिया मनोज साहू ने कहा कि वज्रपात से हुवे पशु की मौत की मुआवजे को लेकर सरकारी सारी प्रक्रिया के तत्पश्चात आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा