आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा /शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन के निर्देशानुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 05.09.2022 से दिनांक 13.09.2022 तक प्रभारी प्राचार्य श्री आशीष सिंह तोमर के नेतृत्व में किया जाना है । इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक प्रो. शंकर सातनकर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा बना कर छात्र/छात्राओं से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया । संस्था के क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोज कुमार अहिरवार एवं डॉ भावना पारखे द्वारा छात्र/छात्राओं को संबोधित किया गया ।संस्था की सहा.प्राध्यापिका डॉ बबीता राय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत कि गई । दिनांक 05.09.2022 को डॉ आशा कनेल के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गणेश कुमरे द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । दिनांक 06.09.2022 को श्री लेखराम दरसिमा द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे पुजा सराठे द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । दिनांक 07.09.2022 को ग्रन्थपाल श्री पवन कुमार खटीक द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पुजा सराठे, द्वितीय लक्ष्मी धुर्वे स्थान प्राप्त किया व श्री खटीक नगद पुरूस्कार भी दिये गये । डॉ शोभाराम सोलंकी द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें पुजा सराठे, लक्ष्मी धुर्वे व अमन शर्मा द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री सातनकर द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाऍ दी गई एवं अगे भी निरंतर इसी तरह अगे बढने के लिए प्रेरित किया गया । संस्था के सहा.प्राध्यापक डॉ नितिन बातव, श्री जी.एल. प्रजापति, श्री निलेश धुर्वे एवं श्री दशरू यदूवंशी द्वारा चयन समिति के सदस्य के रूप में सहयोग किया गया । बी.ए. एवं बी.एस.सी के समस्त छात्र/छात्राए एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे ।