डीईजीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन……

R9 भारत संवाददाता जयकांत कुमार,

डीईजीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन l

चंदवारा : चंदवारा प्रखण्ड के थाम पंचायत के राजकीय उ,मध्य विद्यालय में डीईजीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमा शंकर अकेला यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव, मुखिया पुष्पा देवी,ने मुख्य रूप से फीता काट कर किया l मौके पर विधायक अकेला यादव ने कहा की जिला प्रशासन से हमने आग्रह किया की चंदवारा प्रखण्ड में बहुत बच्चे है जो कंप्यूटर सीखना चाहते है पर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने से कंप्यूटर से बहुत दूर है l फिर मेरे और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुवात की गई l इससे पहले चंदवारा प्रखण्ड मुख्यालय में कंप्यूटर सेंटर खुलवाया गया था l जिसमे लगभग ग्यारह सौ विद्यार्थी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया l साथ ही थाम पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी से आग्रह किया की थाम पंचायत में जितने भी बच्चे है जो कंप्यूटर सीखने की रुचि रखते है उनका रजिस्टेशन जरूर करवाए l वही अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा की बच्चे निरंतर क्लास कर कंप्यूटर की बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करे l साथ ही उन्होंने कहा की में धन्यवाद देता हूं विधायक उमा शंकर अकेला यादव को जिनके अथक प्रयास से यहां कंप्यूटर सेंटर का आयोजन किया गया l यह प्रशिक्षण निशुल्क में दिया जा रहा है l आज कुल 260 बच्चो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है l और ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाए l साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त किए कुछ बच्चो के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया l
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल, जिला परिषद सदस्य नीतू यादव, मुखिया असगर अंसारी, पंचायत समिति सदस्य उमा शंकर रविदास, अनिता सिंह, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, ईडीएम रजदेव महतो, मनोज शर्मा, सुरेंद्र यादव, अनिल दास, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आशीष यादव, कंप्यूटर शिक्षक मनीष कुमार, सहित कई शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!