रविवार के दिन मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में । यह जानकारी थाना अध्यक्ष अशोक साह ने दी । उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 668/22 30(ए),(डी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के नामजद अभियुक्त अमर पासवान पिता लखन पासवान साकिन बरवा नंबर 9 वही थाना कांड संख्या 671/22 धारा 30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के नामजद अभियुक्त सकलदीप मुखिया पिता नरेश मुखिया साकिन मझरिया शेख वार्ड नंबर 6 । इन दोनों को मेडिकल जांच के उपरांत बेतिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मझौलिया प. चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट