नफरतों से भी नाता तोड़ लेना वतन की और तुम रुख मोड़ लेना….
रामकोट सीतापुर
रामकोट पत्रकार संघ रामकोट सीतापुर की तरफ से कस्बे के प्राचीन गंगासागर तीर्थ प्रांगण में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार की रात किया गया
जिसमे दूर दराज से पधारे कवियों ने काव्य पाठ किया और श्रताओ से तालिया बटोरी
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महोली विधानसभा से विधायक शशांक त्रिवेदी ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वही रामकोट पत्रकार संघ के संरक्षक समी अहमद व अध्यक्ष मंगल प्रसाद बाजपेयी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा विधायक व कवियों को बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कवि सम्मेलन का संचालन कवि विकास बौखल और अध्यक्षता कवि फारुख सरल द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणा पाडी की वंदना मां ललना समझ कै दुलरावा करो हम बुलाई ना बुलाई मुला आवा करो कवि जगजीवन मिश्र ने किया
वही सीतापुर की धरती से पधारे कवि अमरेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस के बारे में कविता पाठ करते हुए कहा की पुलिस से पाला पड़ा पुलिस से पाला वही
लखनऊ की धरती से पधारे कवि अतुल वाजपेई ने कहा एक बार कोई जब राम कहता है तब राम हो जाता है दो बार कहे तो राम राम बन जाता है भारतीय सभ्यता में बसे हैं राम देश के भविष्य राम वही मिश्रिख की धरती से पधारे कवि जगजीवन मिश्रा ने कहा कि जिस दिन आंच वतन पर आए कलम उठाई जब हमने पूरा हिंदुस्तान लिखा
प्यार मां जैसा हो वारी गंगा मिले है तमन्ना मरू तो वतन के लिए मरने के बाद कफन सिर्फ तिरंगा मिले
कोरोना जु जारे हाय मोरी अम्मा से गुदगुदाया और श्रोता तालियां बजाते दिख
वही बाराबंकी से पधारे कवि विकास बौखल ने कहा कि सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए
प्यार को आधार से जोड़ा जाए
वहीं मिश्रित की धरती से पधारे ओज के कवि विनीत तिवारी ने कहा शहीदों के सम्मान में
घाटी की सुरक्षा में सदा तैयार रहते हैं
हार के बेटा मुझे मुंह ना दिखाना तुम लाल चौक पर तिरंगा लहराना तुम
कवि देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा मेरा बारंबार हिंदुस्तान को प्रणाम है यह देश तुम्हारा अपना है बस उसी से प्यार करो
प्रेम शृंगार के युवा कवि नवल सुधांशु ने कविता पाठ करते हुए कहा की
नफरतों से भी नाता तोड़ लेना वतन की और तुम रुख मोड़ लेना पराया मुल्क में जब जान आफत पर पड़े ,मेरे बेटे तिरंगा ओढ़ लेना
एक दिए ने कहा एक दिन
मन पतंगे सा कोई नहीं
तन भगीरथ सा कोई नहीं
जल भी गंगे सा कोई नहीं
तिरंगे से जो भी मोहब्बत करेगा यह लड़की उसी से मोहब्बत करेगी
लखीमपुर की धरती से पधारे कवि फारुख सरल जी ने कहा कि राजा फेसबुक वाली पर रिझा गए हो
सैया आगी लगाए प्रधानी के चुनाव मा
बताओ रमजानी अब का करीहो चली गई प्रधानी अब का करीहो
पर श्रोता तालियों की गड़गड़ाहट से ओत प्रोत दिखे
इस मौके पर महिला मोर्चा की बीजेपी जिला अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे समाजसेवी सागर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार दीक्षित भाजपा कार्यालय मंत्री जीतेंद्र मेहरोत्रा जूही जायसवाल रामकोट प्रधान रामनिवास वर्मा,टेडवा प्रधान प्रतिनिधि कैलाश कुमार ,जयती खेड़ा प्रधान प्रतिनिधि सिमरन सिंह, मंच का संचालन पत्रकार भूपेंद्र दीक्षित, पिसावां ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जिला अध्यक्ष कमलेश भारती आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुरज चौधरी, प्रधान पंकज मिश्रा पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार, नसीम गाजी, निर्मला किसान सेवा पेट्रोल पंप, मालिक संतोष कुमार राजवंशी, नंदकिशोर मिश्रा, भाजपा मंडल प्रतिनिधि मुकेश कुमार मिश्रा उमेश गुप्ता राजेश यादव, लकी वर्मा, रमेश वर्मा ,जुगाड़ी,एडवोकेट अरूण कुमार राज ,एडवोकेट बबलू कुमार,हरी सोनी, रवि सोनी, जिला पंचायत सदस्य रिंकू सोनी, केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आर के यादव, प्रधानाध्यापक लाला राम, रामकोट पत्रकार संघ के सभी सदस्य संदना पत्रकार संघ से राजेंद्र सिंह
आदि हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।