बच्चा चोरी की अफवाहों पर खाकी अलर्ट: प्रतापपुर पुलिस की अपील-शक में अनावश्यक नहीं करें किसी की पिटाई…

बच्चा चोरी की अफवाहों पर खाकी अलर्ट: प्रतापपुर पुलिस की अपील-शक में अनावश्यक नहीं करें किसी की पिटाई

पुलिस की अपील-शक में अनावश्यक नहीं करें किसी की पिटाई, अफवाह फैलाने वालों पर रखी जा रही नजर

कुमार चंदन,प्रतापपुर/चतरा।

 

 

 

प्रतापपुर में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह से लोग सहमे हुए हैं। स्कूल से लेकर ट्यूशन तक अभिभावक खुद बच्चों को पहुंचाने ले जा रहे। दुकान आदि से सामान खरीदने जाने से घर वाले रोक रहे। कई स्थानो पर शक की बुनियाद पर पिटाई के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में प्रतापपुर पुलिस महकमा सख्त हुआ है। थाना प्रभारी विनोद कुमार के द्वारा लोगो से अपील कर कहा गया है कि चोरी के शक में अनावश्यक किसी की पिटाई न करें। नहीं तो की जाएगी कानूनी कार्रवाई।हाथ में न लें कानून
प्रतापपुर पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के सम्बन्ध में लोगो से अपील की गई कि देखने में आ रहा है कि प्रतापपुर के विभिन्न जगहों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं। पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है, सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोरी के शक मे अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला, पुरुष के साथ मारपीट, हिंसा न की जाए। कानून स्वयं आपने हाथ में न लें।
बिना सत्यापन के नहीं डालें पोस्ट,भ्रमित मैसेज
ये भी अपील में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर वाट्सऐप, फेसबुक,ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज मे भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है। ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके।

किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर बिना उसके सत्यापित अथवा प्रमाणित हुए उस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार की सूचनाओं को फारवर्ड या शेयर न करें। इस सम्बंध में प्रतापपुर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
समस्या पर पुलिस को दें सूचना
प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार द्वारा कहा गया है कि ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें। बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उसी समय संबंधित थाना प्रभारी, को सूचना दें। पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन, पूछताछ कर स्थिति के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!