धौलपुर न्यूज़ पत्रकारों के साथ मारपीट और हमले का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार।
तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जयपुर।
दो दिन पहले जयपुर में बाइस गोदाम स्थित पेट्रोल पंप पर दो पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना में आई एफ डब्ल्यू जे संगठन द्वारा पुरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास कर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जिसके परिणामस्वरूप आज सुबह दो आरोपियों और शाम तीसरे आरोपी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के जयपुर संभाग प्रभारी मनीष भट्टाचार्य एवं जयपुर जिला अध्यक्ष अमरदीप शर्मा , पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने पुलिस उच्च अधिकारियों से बात कर आज ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का भी दवाब बनाया। जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सक्षम पेश कर उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया।
इस मौके पर संगठन के
वरिष्ठ सदस्य गिरीराज गुर्जर , पुष्पेन्द्र सिंह राजावत , पंकज शर्मा , दीपक आमेठा , दीपक सैनी , विजय झांझड़ा मौके पर उपस्थित रहे। रिपोर्टर रमाकांत शर्मा R 9 भारत न्यूज चैनल