बांदा जनपद के
खप्टिहा कलाँ की केन नदी में महा लक्ष्मी पूजन करने गई दो छात्राएं डूबी,स्थनीय लोगों ने एक कि बचाई जान।
पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहा कलाँ गांव की केन नदी में आज सोमवार को दो छात्राएं महालक्ष्मी पूजन करने के लिए पड़ोस की औरतों व लड़कियों के साथ मे गई हुई थी।
जहाँ पर दोनों छात्राओं का पैर फिसल जाने के कारण दोनो डूबने लगी, साथ मे गई औरतों ने आवाज लगया तो पास में ही पूजा कर रहे हिम्मत सिंह तथा आत्मस्वरूप विश्वकर्मा ने किसी तरह से एक छात्रा को नदी से निकाल लिया लेकिन दूसरी छात्रा को नदी के तेज बहाव के कारण नही बचा पाए।
बता दें कि खप्टिहा कलाँ के सुरेश प्रजापति की 12 वर्षीय बालिका खुशबू व श्याम सुंदर प्रजापति की 19 वर्षीय आरती नदी गई हुई थी, तभी यह हादसा हुआ है। वही ग्रामीणों ने किसी तरह से आरती को बच लिया लेकिन खुशबू का पता नही चल पाया है। वही सूचना मिलने पर खुशबू के परिजन भी मौके पर पहुँच गए हैं।जानकारी मिलने पर पैलानी पुलिस पहुँचकर बालिका की खोज में ग्रामीणों का सहयोग कर रही हैं।
R9 भारत से बाँदा जिला संवाददाता शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।