डीएम ने की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा

आशीष श्रीवास्तव R9.BHARAT BUREAU CHIEF GONDA

डीएम ने की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा

जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों के सुझावों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि भारत सरकार की वर्तमान संशोधित गाइडलाइन के अनुसार अपने अपने विभागों से कार्ययोजना तैयार कर अच्छे कार्य करवायें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीएमओ डॉ0 रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, डीआईओएस राकेश कुमार, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रवींद्र सिंह राठौर, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनीता कनौजिया, प्राचार्य आईटीआई, खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!