रामनगर क्षेत्रांतर्गत बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी

बीती रात्रि रामनगर क्षेत्रांतर्गत बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी

करने वाले व्यक्ति को महज 24 घंटो के अंतराल में कोतवाली रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए कीमत के आभूषण व अन्य कीमती सामान बरामद
चोरी की गई बरामद सम्पत्ति का विवरण
1-चार अदद कंगन पीली धातु,
2- 01 गले की चैन पीली धातु ,
3- 7 अदद कान के टॉस पीली धातु,
4- 01 जोड़ी झुमके पीली धातु ,
5- 07 अदद अंगुठिंया पीली धातु , 5-12 अदद नोज रिंग पीली धातु ,
6- 01 बेस्प्लोट सफेद धातु ,
7-02 अदद पाजेब सफेद धातु
8- 04 अदद अंगुठियां सफेद धातु , 9-01 छोटी पाजेब सफेद धातु ,
10- तीन लेपटॉप ,11- 2 घ़डी
12- 3 मोबाईल टच स्कीन तथा 3 मोबाईल किपैट,
14- 03 तांबे के गिलास ,01 पीतल का मग्गा ,01 ताबे का कटोरा ,
15- 1अदद 4 जी वारलैस राउटर 16-01 अदद काले रंग का स्कूल बैग , 17-4000 रुपये नगद
चोरी हुए सामान की कुल कीमती लगभग 20 लाख रूपये

अभियुक्त निसार उर्फ नीशु s/o शफीक निवासी ऊँट पडाव खताड़ी रामनगर पुलिस सलाखो में
पुलिस टीम में
1 व0उ0नि0 श्री प्रेमराम विश्वकर्मा
2 उ0नि0 श्री तारा सिहं राणा
3 म0हे0कानि0 अन्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!