नगर परिषद कार्यालय की बनेगी बाउंड्रीवाल

ब्रेकिंग न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नम्बर 7999509427
नगर परिषद कार्यालय की बनेगी बाउंड्रीवाल

नगर परिषद चाँद कार्यलय भवन नगर के बीचों-बीच स्थित है कार्यालय परिसर में टैक्टर, टिप्पर, फायर एवं शव वाहन, खड़े होते है सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय की बाउंड्रीवाल मूलभूत आवश्यकता है । कार्यालय की इस आवश्यक को ध्यान में लेते हुए नगर परिषद अध्यक्ष दानसिंह पटेल ने पहल की और निकाय निधि से बनाने का निर्माण लिया ।
आज कार्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन अध्यक्ष दानसिंह पटेल ने किया जिसमे उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष कामेंद्र ठाकुर, डॉ विजेंद्र ठाकुर, अरुण जैन, आदित्य ठाकुर, बनवारी माहोरे,नोखे श्रीवास, श्रीपाल चौरिया, गुरुप्रसाद चौधरी, मोनू साहू, पिंटू चौहान, सुमित जैन, अमित चौधरी, डालचंद चौरसिया, संदीप गढेवाल, ओमकार बंदेवार, ऋषि चौरसिया, सुखमाल विश्वकर्मा सहित नगर परिषद अमला उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!