ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिये जागरूकता रथ रवाना
घर बैठे वोटर कार्ड को आधार से करे लिंक
मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू किया गया है।साथ ही यह जागरूकता रथ जिले के सभी 21 प्रखंडों सहित सभी पंचायतों में जाकर आमलोगों को उनके वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने हेतु जागरूक करेगा।निर्वाचन आयोग ने अग्रिम तौर पर योग्य आवेदक पंजीकरण के लिए अर्हता तिथियों एक अप्रैल,एक जुलाई एवं एक अक्टूबर के अनुसार अपना आवेदन अग्रिम तौर पर फार्म-छह (वोट लिस्ट में नया नाम जोड़ने हेतु) समर्पित कर सकते हैं।वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में प्रारूप प्रकाशन की तिथि एक जनवरी के संदर्भ में होगी साथ ही बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अग्रिम दावा समर्पित करने की सुविधा युवा नागरिकों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा है।इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह,सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
मतदाता घर बैठे ही जोड़ सकेंगे दोनों कार्ड
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी मतदाता घर बैठे अपने दोनों कार्ड को लिंक करा सकते हैं इसके लिये उन्हें अपने इलाके के बीएलओ को आधार और वोटर आइडी नंबर देना होगा।बीएलओ दस्तावेज को वेरिफाई करके वोटर आइडी को आधार से लिंक कर देंगे।