CBI की टीम ने नेहरू सताब्दी चिकित्सालय के कर्मियों को पकड़ा ठेकेदार का विल पास कराने के एवज मे मांगी थी दो लाख रूपये की रिस्वत…

सिंगरौली
चन्द्रदेव शाह
मो.9977474437
 CBI की टीम ने नेहरू सताब्दी चिकित्सालय के कर्मियों को पकड़ा ठेकेदार का विल पास कराने के एवज मे मांगी थी दो लाख रूपये की रिस्वत

भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड (NCL) के नेहरू सताब्दी चिकित्सालय मे ठेकेदार विकास सिंह ने किचन शेड और अन्य निमार्ण कार्य कराया था जिसका बिल पास कराने के एवज मे सिविल मैनेजर आ. मीणा और उसका सहयोगी मंदीप गुप्ता ने ठेकेदार से दो लाख रूपए की रिस्वत मांगी थी ,जिसकी शिकायत कान्ट्रेटर विकास सिंह ने CBI जबलपुर से की थी । जैसे ही जबलपुर की आठ सदस्सीय टीम सिंगरौली आई कंटेक्टर मे पचास हजार रूपए की पहली खेप लेकर नेहरू सताब्दी चिकित्सालय के दफ्तर मे सिविल मैनेजर आर मीना के चेम्बर मे पहुँचे और रूपए दिए । पिछे से जबलपुर से आई CBI टीम भी दफ्तर पहुँची और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद टीम ने आर मीना के घर एव उसके सहयोगी इंजीयर मंदीप गुप्ता के घर पर भी जाकर कई अहम भ्रस्टाचार के संलीप्त कागजाद बरामद किए हैं । भले ही सिंगरौली के जयंत मे CBI छापेमारी कर रही थी पर सिंगरौली के मोरवा तक के अधिकारी सकते मे थे । सूत्रों की माने तो एन सी एल मे रिस्वतखोरी का खेल लंबे समय से चलता आ रहा है । जैसे डीजल चोरी तांबा चोरी और मशीनो के पार्च चोरी पर कुछ दिन पहले भी छापेमारी हुई थी ।
सिंगरौली से चन्द्र देव शाह की विशेष रिपोर्ट R9 भारत टी.वी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!