आगरा अपडेट:-
खेरागढ़ में फैला चोरों का आतंक, पुलिस खुलासा करने में असमर्थ,,
खेरागढ़! आपको बता दें बीती रात चोरों ने थाना खेरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गाँव खुशियापुर में धावा बोल दिया , खेरागढ़ पुलिस चोर सिपाही चोर सिपाही की पहेली में उलझी हुई हुई है, थाना खेरागढ़ पुलिस क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा करने में पुलिस के हाथ पांव फूल गए है लेकिन पुलिस चोरों तक नही पहुंच पा रही है,। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में लग रहा था कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाएगी लेकिन यहाँ तो चौधरी साहब की पुलिस के हाथ पांव फूल गए है लेकिन चोरियों का खुलासा नही कर पा रही है,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार- चंद्रभान पुत्र बद्दु राजपूत निवासी खुशियापुर का खेत पर एक पक्का कमरा बना हुआ है जिसमे रहकर वह खेत मे आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान से परेशान होकर उसी कमरे में रहकर फसल की रखवाली करता है, रात्रि करीब 10 बजे के आसपास वह गाँव मे बने अपने घर पर खाना खाने के लिए गया और वापस आकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ है गेट खुला हुआ है यह देख वह दंग रह गया, कमरे में रखे संदूक का ताला भी टूटा हुआ है जब चंद्रभान ने संदूक में रखे कपड़े व बीस हजार रुपये देखे तो वह गायब थे, तुरन्त उसने अपने घरवालों के पास फोन कर जानकारी दी और आसपास चोरों को पकड़ने के लिए कवायद करते रहे लेकिन वह असफल रहे, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के हाथ खाली है, सुबह जाकर पीड़ित ने तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की गुहार लगाई।