खबर दलौदा जिला मंदसौर से,
रक्त स्त्रोतम दलोदा
दलोदा नगर में गुरुदेव श्री नित्यानंद बाबा ट्रस्ट इंदौर द्वारा 19 अक्टूबर 2021 मंगलवार को निशुल्क होम्योपैथिक औषधालय खोला जा रहा है। जिसके शुभारंभ के अवसर पर टीम रक्त स्त्रोतम दलोदा द्वारा श्री गीता डायग्नोस्टिक सेंटर दलौदा के सहयोग से नगर की जनता का निशुल्क ब्लड ग्रुप चेकअप किया जाएगा । अतः जिसे भी अपना ब्लड ग्रुप चेक करवाना हो, वे सभी दोपहर 2.30 बजे निःशुल्क श्री नित्यानंद होम्योपैथिक औषधालय स्टेशन रोड पर शिव मंदिर के पास दलोदा पहुँच कर अपना ब्लड ग्रुप निःशुल्क चेक करवाएं।
ब्लड ग्रुप चेकअप के अलावा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण ओर दंत परीक्षण भी किया जाएगा।
ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट R9 भारत मंदसौर